नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोरिया के विशेष दूतों के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यहां शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किम बू क्यूम ने किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जेम्यांग ली के साथ हाल ही में हुई अपनी सकारात्मक बातचीत को याद करते हुए दोनों देशों के बीच पिछले दस वर्षों से चल रही विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने नवाचार, रक्षा, पोत निर्माण और कुशल गतिशीलता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि में अहम भूमिका निभा रहा है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, किम बू क्यूम के नेतृत्व में दक्षिण कोरिया के विशेष दूतों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। गत माह राष्ट्रपति जेम्यांग ली के साथ हुई मेरी सकारात्मक भेंट का स्मरण कर रहा हूं। 10 वर्ष पूर्ण कर रही भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक भागीदारी नवाचार और रक्षा से लेकर पोत निर्माण और कुशल गतिशीलता तक निरंतर विकसित हो रही है।
————-
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
