Madhya Pradesh

गुना : हथियारों के साथ चार आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

हथियारों के साथ चार गिरफ्तार, एक फरार

गुना, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की रशीद कॉलोनी स्थित रेलवे ट्रेक के पास से बीती रात चार बदमाशों को पकड़ा गया है। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए है। बदमाशों पर हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। एक बदमाश पर दो हजार का ईनाम भी घोषित था। पुलिस का कहना है कि चारों बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रशीद कॉलोनी में रेलवे पटरी के आउटर पर कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और चार बदमाशों को पकड़ा।

इस दौरान एक बदमाश भाग गया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम मुख्तियार पुत्र मैन्सू उर्फ नेनसुख पारदी, गजेन्द्र पुत्र श्रीकिशन पारदी निवासी विनायकखेड़ी, ऊधम पुत्र रूस्तम पारदी निवासी गढ़ला, विपुल पुत्र विक्रम सिंह पारदी निवासी बीलाखेड़ी बताए। फरार बदमाशों के नाम मिथुन पुत्र श्रीकिशन पारदी निवासी हड्डीमील गुना का बताया ।बदमाशों से 315 बोर एक अधिया व एक जिंदा राउण्ड, लोहे की एक टामी, छैनी, कटर, फनर, प्लास, पेंचकस, पाना, सूजा आदि हथियार बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 736/25 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस एवं 25(1-ए) आम्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top