
कन्नौद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर परिषद कन्नोद द्वारा नगर मे स्वच्छता पर पहल निरंतर जारी है इसी दिशा में कार्य करते हुए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर परिषद कन्नौद द्वारा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेणी के शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर 17 वां स्थान व प्रदेश स्तर पर 27 वां स्थान अर्जित किया गया है, साथ ही 1 स्टार स्वच्छ शहर का दर्जा व ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाणीकरण प्राप्त कर देश में स्वच्छ शहरों की श्रेणियां में अपना स्थान बनाया है।
निकाय द्वारा इस दिशा में कार्य करते हुए पहल सामाजिक विकास संस्था के सहयोग से स्वच्छता जन जागरूकता अभियानों, कचरे का घर-घर से संग्रहण एवं प्रसंस्करण, नागरिकों के फीडबैक एवं सार्वजनिक स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है, की उक्त स्वच्छता अभियान में नगर परिषद के 62 सफाई कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत की गई है।
नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री जाट के अनुसार यह नगर के लिए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है कि, हमने एक स्टार स्वच्छ शहरों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है नगर की स्वच्छता में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले हमारे मेहनती सफाई मित्रों एवं स्वच्छता के प्रति सदा सजग सहयोग करने वाले जगरूक नगर वासियों को उन्होंने बधाई दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल जोशी के अनुसार यह कन्नोद नगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि हमने स्वच्छ शहरों की श्रेणी में उत्कृष्ट स्थान अर्जित किया है ,हमारे नगर वासियों से अपील है नगर की स्वच्छता मे सहभागी बन कन्नोद को स्वच्छ एवं सुंदर व नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र राठी
