Sports

जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ जुलाई से नवंबर तक करेगा खेलों का आयोजन

धर्मशाला, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की वार्षिक आम बैठक वीरवार को धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा द्वारा की गई। इस बैठक में वर्ष 2025 में जिला स्तर पर क्या-क्या गतिविधियां रहेगी इस पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस बैठक में पहली बार ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। इस वर्ष जिला कांगड़ा बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-19 एवंं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 26 एवं 27 जुलाई को धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। अंडर-15 एवं अंडर-17 वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी। अंडर-11 एवं अंडर-13 आयु वर्ग की प्रतियोगिता सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त अंडर-9 आयु वर्ग तथा मास्टर वेटरन जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top