
जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल ने गुरुवार को आदर्श नगर इलाके में निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने आदर्श नगर जोन कार्यालय में औचक निरीक्षण कर जोन के कार्य को देखा और सभी शाखा अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के कार्यों में ढिलाई नहीं बरती जाएं। आमजन को जल्द कार्य कर राहत प्रदान करें।
इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा और अन्य निगम अधिकारियों के साथ वार्डो में सफाई व्यवस्था देखी। वार्ड नंबर 75 में सड़क पर गंदगी पाए जाने पर कार्यवाहक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, कार्यवाहक स्वास्थ्य और जमादार को नोटिस देने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने करीब 10 वार्डों में सफाई व्यवस्था देखी और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। वहीं, कुछ जगहों पर नाले को फेरो कवर से ढकने के लिए निर्देशित किया।
निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जोन इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए, साथ ही दिल्ली रोड पर चले कचरा ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गैराज शाखा के अधिकारी और जोन के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
