RAJASTHAN

चर्च एजेंडे और विदेशी साजिशों को बढ़ावा दे रही बीएपी : सांसद रावत

चर्च एजेंडे और विदेशी साजिशों को बढ़ावा दे रही बीएपी : सांसद रावत

उदयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत द्वारा भील प्रदेश का नक्शा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दोनों नेताओं ने रोत पर देशद्रोह और समाज में विष घोलने का आरोप लगाया है।

राजकुमार रोत ने 15 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नक्शा पोस्ट करते हुए लिखा था कि गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1913 में 1500 से अधिक आदिवासी मानगढ़ में शहीद हुए थे, लेकिन आज़ादी के बाद भील प्रदेश को चार राज्यों में बांट दिया गया, जो आदिवासी समाज के साथ अन्याय है। इस पोस्ट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रोत की मंशा और विचारधारा पर सवाल उठाए हैं।

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि यह नक्शा राजस्थान की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत पर सीधा हमला है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि विभिन्न जातियों, भाषाओं और संस्कृतियों से सजी राजस्थान की माटी को तोड़ने की किसी भी साजिश को प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

वहीं सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने अपने 24 मिनट के वीडियो बयान में रोत पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह नेता अंग्रेजों का पक्षधर नजर आता है, जो मानगढ़ धाम जैसी पवित्र भूमि पर बलिदान देने वाले गोविंद गुरु जैसे राष्ट्रनायकों के नाम पर विभाजन की राजनीति कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रोत ने अंग्रेजों के समय बनाए गए नक्शे को आधार बनाकर भील प्रदेश का विचार प्रस्तुत किया है, जो भारत की एकता के लिए खतरनाक है।

रावत ने यह भी आरोप लगाया कि रोत की पार्टी बीएपी चर्च एजेंडे और विदेशी साजिशों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने पेपर लीक कांड में गिरफ्तार बाबूलाल कटारा को रोत का चेला बताया और डिलिस्टिंग जैसे संवैधानिक आंदोलनों का विरोध करने का भी आरोप लगाया।

दोनों नेताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज को तोड़ने की यह साजिश सफल नहीं होगी और जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top