
कानपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोविंद नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को घर से कुछ दूर कानपुर झांसी रेलवे लाइन ट्रैक किनारे कारोबारी का शव पड़ा मिला। मृतक की जेब में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दबौली वेस्ट इलाके में रहने वाले कुलदीप राजपूत (27) स्पेयर पार्ट्स कारोबारी था। परिवार में पिता राधाकृष्ण मां मिथलेश और तीन बहने किरण, साधना व खुशबू हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार को काम पर जाने की बात बोलकर निकला था।
काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने कॉल किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। देर शाम तक उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन अगले दिन कुलदीप के घर से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर उसका शव कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन कुछ ही देर बाद मृतक की शिनाख्त कुलदीप के रूप में हुई। साथ ही मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
