Jammu & Kashmir

जीडीसी हीरानगर ने स्वर्गीय श्री गिरधारी लाल डोगरा जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

GDC Hiranagar paid floral tribute to late Shri Girdhari Lal Dogra ji on his birth anniversary

कठुआ/हीरानगर 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर ने एक प्रखर राजनेता, दूरदर्शी नेता और जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली सपूत स्वर्गीय श्री गिरधारी लाल डोगरा जी की जयंती बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना द्वारा सभी संकाय सदस्यों, छात्र प्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ श्री डोगरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिनका जनसेवा के प्रति समर्पण, सादगी और सत्यनिष्ठा पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने राजनीति, वित्त और शिक्षा के क्षेत्र में श्री गिरधारी लाल डोगरा जी के अपार योगदान पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने कहा कि श्री डोगरा जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि सत्य, विनम्रता और न्याय के मूल्यों पर चलने वाले एक राजनेता थे। दो दशकों से अधिक समय तक वित्त मंत्री के रूप में जम्मू-कश्मीर की आर्थिक नीतियों को आकार देने में उनकी भूमिका अद्वितीय है। सुहानी शर्मा और नेहा देवी नामक दो छात्राओं ने श्री डोगरा जी के जीवन और विरासत पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा श्री गिरधारी लाल डोगरा जी के जीवन मूल्यों, ईमानदारी, सादगी और समाज सेवा को आगे बढ़ाने की शपथ के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन स्टाफ सचिव प्रोफेसर राकेश शर्मा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top