HimachalPradesh

शिलाई में खाई में लुढ़का ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

नाहन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुधवार गत रात्रि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। जैसे ही ट्रक अनियंत्रित हुआ चालक ने फुर्ती दिखाते हुए उससे कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना कमरऊ के खजियार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर पेश आई।

जानकारी के अनुसार टिप्पर नंबर एचपी 71ए- 1892 खजियार में अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गया। वाहन मालिक दिनेश नेगी निवासी शिलाई इस दौरान ट्रक में अकेले सवार थे ।ट्रक अनियंत्रित होने के बाद खाई के बीच में ही फंस गया। यदि यह ट्रक और नीचे गिरता तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे की रिपोर्ट हल्का पटवारी द्वारा जिला आपदा प्रबंधन सिरमौर को भेज दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top