
मंडी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इसी साल जनवरी महीने में ढांक से गिरकर मौत का शिकार हो जाने वाले व्यक्ति की पत्नी को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शिवा बदार शाखा ने चार लाख की राशि का चेक अदा किया। शाखा प्रबंधक पिंकू कुमार झा ने बताया कि गांव के चिरंजी लाल की पत्नी प्रोमिला देवी को यह राशि सौंपी गई। चिरंजी लाल की 25 जनवरी 2025 को ढांक से गिर जाने के कारण मौत हो गई थी।
चिरंजी लाल ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शिवा बदार शाखा में खाता खोला था जिसके तहत उसका प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 18 से 70 साल तक की आयु का कोई भी व्यक्ति इस बीमा योजना के तहत पात्र है। सभी को यह बीमा करवा लेना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
