
नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा सभी विधायकों के लिए तीन दिवसीय नेशनल ई विधान एप्लिकेशन (नेवा) प्रशिक्षण कार्यक्रम का 21 से 23 जुलाई तक आयोजन कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा विकसित किए जा रहे विशेष प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। विधानसभा द्वारा जारी विज्ञिप्ति में यह जानकारी दी गई।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि नेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को आगामी मानसून सत्र के लिए ई-विधान डिजिटल प्लेटफार्म के उपकरणों और कार्यप्रणालियों से परिचित कराना है। तीन दिनों के इस प्रशिक्षण के दौरान, विधायकों को डिजिटल दस्तावेजों की पहुंच, विधायी कार्य की रीयल-टाइम ट्रैकिंग, प्रश्न और प्रस्ताव प्रस्तुत करने की प्रक्रिया सहित अन्य डिजिटल कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो एक आधुनिक और कुशल विधानसभा संचालन के लिए आवश्यक हैं।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस नए नेवा प्रशिक्षण केंद्र में लगभग 18 से 20 कंप्यूटर लगाए जाएंगे जिससे कि विधायकों को प्रशिक्षण के दौरान व्यवहारिक (हैंड्स-ऑन) अनुभव प्रदान किया जा सके। इस प्रशिक्षण में संसदीय कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञ विधायकों को नेवा प्लेटफॉर्म की विशेषताओं और कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे। ये विशेषज्ञ विधायकों को आधुनिक विधायी प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक डिजिटल उपकरणों और कार्यप्रणाली को समझाने के लिए प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
