
मंडी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी रोटरी डिस्ट्कि 3070, हम टीम फॉर हिमाचल ने आपदा प्रभावित थुनाग उपमंडल के दुर्गम व आपदा में सबसे अधिक प्रभावित गांव देजी पहुंच कर प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। रोटेरियन सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि टीम जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी सामान की एक गाड़ी लेकर गई थी। सामग्री ले जाने से पहले आपदा पीड़ित परिवारों की सूची प्राान पखरैर मोनिका कुमारी से ली ताकि सही लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके।
देजी गांव में अभी तक भी सड़क मरम्मत नहीं हो पाई है ऐसे में एक किलोमीटर पहले ही रोटरी क्लब की टीम ने पंचायत घर तक यह सामान पहुंचाया व वहां पर पहले ही पहुंच चुके आपदा प्रभावितों को यह सामान बांटा। गांव के लगभग 35 परिवारों को यह सामग्री दी जिसमें अधिकांश रसोई का सामान जैसे बर्तन, कुकर , रसोई गैस, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, तिरपाल, कंबल, छाता, बूट, चप्पल के अलावा राशन किट भी इसमें शामिल रही।
इस मौके पर रोटरी क्लब मंडी, रोटरी क्लब सुकेत व रोटरी क्लब नेरचौक के पदाधिकारी शामिल रहे। रोटरी क्लब मंडी के प्रधान कौशलेस कपूर, हेम राज शर्मा, ई एम एल गुप्ता, कुशाल ठाकुर, सुकेत क्लब के तिलक राज नायक, सहायक गवर्नर सीता राम बंसल, नेरचौक से किशोरी लाल व नरपत रोटरी डिस्टिक 3070 हम टीम फार हिमाचल की टीम में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
