
औरैया, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिबियापुर थाना क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पीपरपुर में चार बीघा खेत खरीदे थे। गुरुवार को खेतों में धान की रोपाई कराने के लिए वह पहुंचा तभी दूसरे पक्ष के छह लोगों ने गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। सूचना पर सीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची और पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत कर आराेपिताें की तलाश शुरू कर दी हैl
दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव डाडी बैसुंधरा निवासी विनोद कुमार पुत्र सत्यदेव यादव ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पीपरपुर स्थित अपने खेत में धान की आज रोपाई करा रहे थे। तभी विपक्षी धर्मेंद्र दुबे व मनोज दुबे पुत्रगण राधेश्याम, सोनू दुबे व श्याम दुबे पुत्रगण मनोज दुबे, गोलू सविता पुत्र शैलेश सविता, विकास प्रजापति पुत्र बलबीर प्रजापति, छोटे दोहरे पुत्र अमर सिंह दोहरे और गिर्राज सिंह निवासी गांव हर्राजपुर ने एक राय होकर अवैध असलाह लेकर धमकाने पहुंचे। आराेप है कि इस बीच उन्हाेंने फायरिंग कर दी। गुस्साएं हमलावराें ने पीड़ित
विनोद की कार में बैठे चालक बालकराम काे सोनू दुबे पुत्र मनोज दुबे ने सिर में चाक़ू मार दी और मजदूराें काे मारपीट कर भगा दिया।
फायरिंग की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पीआरबी पुलिस आ गई। वहीं कुछ ही देर में माैके पर सीओ अजीतमल महेंन्द्र प्रताप सिंह कई थानाें
का पुलिस फाेर्स के साथ पहुंच गए। सीओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मारपीट करने वालाें के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुक़ददमा पंजीकृत कर लिया गया है। आराेपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैंl
कई सालाें से चला आ रहा है जमीन का विवाद
गाँव पीपरपुर निवासी मनोज दुबे की मां जयरानी और पत्नी निर्मला देवी ने जानकारी दी कि हरीशंकर पोरवाल व मुकेश पोरवाल हमारे पति के अच्छे मिलने वाले हैं। 2018 में इन लोगों से आठ लाख रूपये उधार बतौर लेकर चार बीघा जमीन का शर्तियां बैनामा पति, जेठ, देवर ने साधना पत्नी हरिशंकर पोरवाल व मंजू पत्नी मुकेश पोरवाल के नाम कर दिया थाl खेती पर हमारा ही कब्जा रहा था, इसको हम लोगों ने कब्जा नहीं दिया था। हमारे पति मनोज दुबे ने इन लोगों पर बैनामा वापस न करने पर खेती से संबंधित मुक़दमा कर दिया था। मुक़दमा चल रहा हैl
वहीं पीड़ित विनोद यादव ने बताया कि साधना पत्नी हरिशंकर पोरवाल व मंजू पत्नी मुकेश पोरवाल से 2 जून 2024 को हमने चार बीघा जमीन का बैनामा कराया। दाखिल ख़ारिज हो जाने बाद हफ्ते भर पहले हम अपनी जमीन कर कब्जा करने आये तब विपक्षियों ने विरोध कियाl जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया, तब राजस्व अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर आकर कब्जा दिलायाl तीन दिन से खेतों में काम चल रहा था आज गुरुवार को विपक्षियों ने यह घटना कर दी l
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
