उत्तरकाशी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के तहसील चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत अदनी रौंतल मोटर मार्ग पर गुरुवार अपराह्न करीब 1:50 बजे एक वाहन रौंतल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए।पुलिस विभाग के अनुसार, वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। घायलों में सूरज सिंह पुत्र शैलेन्द्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़, रामशंकर पुत्र चन्द्रमोहन, उम्र 72 वर्ष, निवासी- ग्राम रौंतल, चिन्यालीसौड़ शामिल हैं, जबकि अजय सिंह पुत्र चन्दन सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी कुमराडा, चिन्यालीसौड़ की मौके पर ही मौत हो गई।सभी घायल व्यक्तियों का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
—
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
