RAJASTHAN

हरियाली अमृत महोत्सव के तहत लगाए गए 51 पौधे

रा.बा.उ.मा. विद्यालय अलीपुरा में हरियाली अमृत महोत्सव के तहत लगाए गए 51 पौधे

अजमेर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलीपुरा (पीसांगन), अजमेर में हरियाली अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कुल 51 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अमित सिंह धानका ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली सुरक्षित करने के उद्देश्य से किया गया। प्रधानाचार्य कुसुमलता मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़–पौधे न केवल हमारे वर्तमान जीवन के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के स्वास्थ्य और संतुलित वातावरण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाएं गोविंदराम, मोहम्मद यूनुस खान, प्रदीप सिंह पंवार, नाजिमा परवीन, सैयदा जैबा नाहिद, सीमा बरगेर एवं राजिया बानो सहित सभी उपस्थितजनों ने मिलकर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों, छात्राओं और विद्यालय स्टाफ की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

पौधारोपण के साथ सभी ने पर्यावरण संरक्षण और पौधों के पालन-पोषण का सामूहिक संकल्प लिया। आयोजन ने न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल की, बल्कि सामूहिक जागरूकता और सहभागिता का संदेश भी दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top