नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अमेरिका में भारतीय नागरिकों की गिरफ़्तारी और निर्वासन से जुड़े मामलों में कानून का सम्मान करता है और भारतीयों से स्थानीय नियमों का पालन करने की अपेक्षा करता है। अमेरिका ने पिछले छह महीनों में 1563 भारतीयों को वापस भेजा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में बताया कि 20 जनवरी से 15 जुलाई के बीच कुल 1563 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से निर्वासित किया गया है। इनमें से अधिकांश को वाणिज्यिक उड़ानों से भारत भेजा गया। यह आंकड़ा अमेरिका के आव्रजन और कानून प्रवर्तन से संबंधित कार्रवाइयों का परिणाम है।
एक अन्य मामले में अमेरिका के वॉशिंगटन शहर में एक भारतीय नागरिक को बाल यौन सामग्री रखने के आरोप में गिरफ़्तार किए जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा विषय है। भारतीय नागरिकों को स्थानीय कानूनों का पालन करना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विदेश जाने वाले भारतीयों को वहां के कानून, दिशा-निर्देश और नियमों का सम्मान करना चाहिए।
वहीं एक अन्य घटना में एक भारतीय महिला पर्यटक को अमेरिका में दुकान से चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया। इस पर प्रवक्ता ने कहा कि हम हमेशा यह आग्रह करते हैं कि विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीय नागरिक उस देश के कानूनों का पालन करें और भारत की सकारात्मक छवि बनाए रखें।
————-
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
