Uttar Pradesh

सावन के दूसरे सोमवार व शिवरात्रि के लिए डायवर्जन शुक्रवार सुबह आठ बजे से 23 जुलाई की रात्रि आठ बजे तक

मुरादाबाद : 80 घंटे के लिए रूट डायवर्जन लागू

मुरादाबाद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को होगा और एक दिन बाद 23 जुलाई को शिवरात्रि है। उत्तराखंड के हरिदार, गोमुख, गंगोत्री और हापुड जनपद के गढ़मुुक्तेश्वर ब्रजघाट से हजारों कांवड़िये गंगाजल और कांवड़ लेकर आते हैं और मुरादाबाद से होकर गुजरते है। कांवड़िये ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। वहीं कुछ ब्रजघाट गंगाजल लेने जा रहे हैं। हरिद्वार से भी गंगाजल लेकर लौटने का सिलसिला जारी है। 18 जुलाई शुक्रवार सुबह 8 बजे से 23 जुलाई की रात्रि 8 बजे तक डायवर्जन रहेगा। शुक्रवार दोपहर बाद से ट्रक, रोडवेज बस व निजी बसें, कंटेनर समेत अन्य भारी वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से निकल जाएगा। इसके अलावा हाईवे को वनवे कर दिया जाएगा।

सावन मास में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पहले के मुकाबले दूसरे सोमवार के लिए कांवड़ियों की भीड़ ज्यादा होने की संभावना है। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। ऐसे में मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर दोनों तरफ के कार, पिकअप, दूध व सब्जी समेत अन्य छोटे वाहन चलेंगे। साथ ही दिल्ली से मुरादाबाद लेन को कांवड़ियों के हवाले कर दिया जाएगा। इसके बाद इस लेन पर किसी भी तरह के वाहनों को नहीं चलने दिया जएगा। वहीं, अगर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी तो इससे पहले भी हाईवे को वन वे करने के साथ भारी वाहनों को डायवर्ट किया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि दूसरे सोमवार को शिवभक्त हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री से गंगाजल लाकर पास के मंदिरों में भगवान भोले का जलाभिषेक करेंगे। बरेली, संभल, चंदौसी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर के कांवड़िये ब्रजघाट से भी गंगा जल भरने आते हैं। सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव का जलाभिषेक किया जाता है। इसके चलते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ रहती है। पहले सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों की भीड़ कम रही थी।

हालांकि, शनिवार रात कांवड़ियों की संख्या को बढ़ता देखकर अमरोहा पुलिस ने ट्रक कंटेनर, डीसीएम व निजी बसों को रूट प्लान के तहत डायवर्ट कर दिया था।

फिलहाल, रोडवेज बसों को डायवर्ट नहीं किया गया था। अब दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ते ही आने वाले शुक्रवार या शनिवार की रात से रूट डायवर्जन प्लान को फिर से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद फिर से हाईवे वनवे हो जाएगा। साथ ही बड़े वाहन कंटेनर, ट्रक, डीसीएम, निजी और रोडवेज बस वैकल्पिक मार्गों से गुजारे जाएंगे जबकि, मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर दोनों तरफ के छोटे वाहन चलेंगे। हाईवे वन वे होते ही मुरादाबाद से दिल्ली लेन को पूरी तरह कांवड़ियों के हवाले कर दिया जाएगा। अगर शुक्रवार या शनिवार से पहले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी तो हाईवे को बृहस्पतिवार की शाम को ही वन वे कर दिया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सावन मास के दूसरे सोमवार 21 जुलाई व सावन शिवरात्रि 23 जुलाई के लिए डायवर्जन 18 जुलाई शुक्रवार सुबह 8 बजे से 23 जुलाई की रात्रि 8 बजे तक डायवर्जन रहेगा। तीसरा सोमवार 28 जुलाई के लिए डायवर्जन 25 जुलाई शुक्रवार सुबह आठ बजे से 28 जुलाई रात आठ बजे तक रहेगा। चौथा सोमवार 4 अगस्त के लिए डायवर्जन 1 अगस्त शुक्रवार सुबह 8 बजे से 4 अगस्त की रात 8 बजे तक रहेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top