Uttar Pradesh

संदिग्ध अवस्था में युवक का पेड़ से लटकता हुआ मिला शव

मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए
बॉडी लेकर जाते हुए पुलिस के लोग

जौनपुर ,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुजानगंज थाना अंतर्गत युवक की लाश पेड़ में लटकती हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड इकट्ठा हो गई।

थाना क्षेत्र माता दयाल गौतम निवासी नारीपुर के पुत्र अर्जुन (18) की लाश गुरुवार सुबह मिश्राइन पट्टी गांव के पश्चिम नाले के एक शीशम के पेड़ में लटकती हुई दिखाई दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा, उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान दिखाई दिए जेब में मोबाइल भी मिला। परिजनों के अनुसार युवक की बातचीत मतरी के एक लड़की से होती थी लड़की के परिजनों द्वारा धमकी इन्हें बराबर मिल रही थी। 15 जुलाई को शाम को पड़ोस में किसी का बर्थडे था उसी में परिजन गए थे यह घर पर अकेला था उसी दौरान किसी के बुलाने पर यह चला गया, हम सभी परिवार के लोग खोजते रहे, कही कोई अता पता नहीं चल रहा था. तब हम लोग थक हार कर 16 जुलाई को थाने में लापता होने की लिखित सूचना दिया। युवक की जहां लाश मिली है वह जगह बहुत ही सुनसान है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है । इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह.ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही सब स्पष्ट हो जाएगा। इस घटना में लिप्त दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top