Uttar Pradesh

यमुना नदी में मिला महिला और युवक का शव

यमुना नदी में मिला महिला और युवक का शव

हमीरपुर में पंप केनाल में बहकर आए दोनों शव फंसेहमीरपुर 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को मुख्यालय की यमुना नदी में एक महिला और एक पुरुष के शव बहते हुए देखे गए। दोनों शव मेरापुर पंप कैनाल के पास आकर फंस गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तेज बारिश के चलते शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका।

कोतवाल राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जैसे ही शवों की जानकारी मिली, टीम तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन उसी दौरान मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे शवों को बाहर निकालने की प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि बारिश रुकने के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा और जांच शुरू की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के शव पर पूरे कपड़े थे। जबकि पुरुष के शरीर पर केवल अंडरवियर था।

लोगों ने दावा किया कि दोनों शव एक-दूसरे से बंधे हुए प्रतीत हो रहे थे। साथ-साथ बहते देखे गए। इस आशंका के चलते मामला और संदेहास्पद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आत्महत्या, हत्या या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला भी हो सकता है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आत्महत्या, हत्या या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला भी हो सकता है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है। सदर कोतवाली के एसएचओ राकेश कुमार ने बताय़ा कि दोनों शवों की पहचान, संबंध और मौत के कारणों की जांच शुरू कराई जा रही है। शवों को निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top