HimachalPradesh

हरियाणा में संगठन को धार देगी भाजपा, बैठकों में मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

चंडीगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब संगठन को धार देने की तैयारी कर रही है, जिसके चलते शुक्रवार को चंडीगढ़ में दिनभर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में पार्टी के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को धरातल पर लागू करने तथा कार्यकर्ताओं व आम जनता को उनके साथ जोड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। भाजपा ने पिछले सप्ताह ही जिला स्तर पर पदाधिकारियों का ऐलान किया है।

चंडीगढ़ तथा पंचकूला में शुक्रवार को होने वाली बैठकों में अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणेंद्रनाथ शर्मा के अलावा पार्टी प्रभारी सतीश पूनिया के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की छोटी टोली की बैठक होगी। इसके बाद पंचकूला में भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों तथा जिला प्रभारियों की बैठक होगी।

पार्टी की बैठकों में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर भी मंथन होगा। पिछली रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा ने देश के अन्य राज्यों के मुकाबले तो इस कार्यक्रम में टॉप किया है, लेकिन हरियाणा के कई विधानसभा हलके शतप्रतिशत परिणाम देने में पिछड़ गए थे। अब शुक्रवार की बैठक में मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रांतीय टोली व पदाधिकारियों की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top