Haryana

सिरसा: सीडीएलयू ने जारी की पीजी पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची

फोटो: सीडीएलयू का मुख्य द्वार (फाइल फोटो)

सिरसा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के स्नातकोत्तर सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई। शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश गहलावत ने गुरुवार को बताया की यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के विभिन्न पाठ्यक्रमों के एम कॉम प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 83.67 प्रतिशत रही व न्यूनतम 55.97 प्रतिशत रही।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एमसीए प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 91.6 प्रतिशत रही व न्यूनतम 68.11 प्रतिशत रही। इसी प्रकार एमएससी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 92.16 प्रतिशत रही व न्यूनतम 60.17 प्रतिशत रही। इसी प्रकार एम टेक पार्ट टाइम ढाई वर्ष प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 82.13 प्रतिशत रही व न्यूनतम 56.75 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा की एमपीए म्यूजिक वोकल प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 81.06 प्रतिशत रही व न्यूनतम 54.44 प्रतिशत् रही। एमपीए म्यूजिक इंस्ट्ररुमेंटल प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 81.14 प्रतिशत रही व न्यूनतम 77.28 प्रतिशत् रही। एम लिब साइंस प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 81.48 प्रतिशत रही व न्यूनतम 63.06 प्रतिशत रही।

एमए साइकोलॉजी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 88.81 प्रतिशत रही व न्यूनतम 52.72 प्रतिशत रही। एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 84.41 प्रतिशत रही व न्यूनतम 55.74 प्रतिशत रही। एम एस सी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 93.78 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 63.3 प्रतिशत रही। एमए जियोग्राफी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 97.86 प्रतिशत रही व न्यूनतम 73.82 प्रतिशत रही।

एमए इकोनॉमिक्स प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 91.19 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 55.42 प्रतिशत रही। एमबीए प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 95.9 प्रतिशत रही व न्यूनतम 56.17 प्रतिशत रही। एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 85.3 प्रतिशत रही व न्यूनतम 54.51 प्रतिशत रही। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 89.72 प्रतिशत रही व न्यूनतम 65.12 प्रतिशत रही। एमएससी मैथमेटिक्स प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 92.05 प्रतिशत रही व न्यूनतम 61.09 प्रतिशत रही। एम ए संस्कृत प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 86.33 प्रतिशत रही व न्यूनतम 69.36 प्रतिशत रही। एमए एजुकेशन प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 82.98 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 56.06 प्रतिशत् रही। एमएससी बॉटनी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 94.61 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 63.57 प्रतिशत रही। एमएससी जूलॉजी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 96.78 प्रतिशत रही व न्यूनतम 72.14 प्रतिशत रही।

प्रोफेसर गहलावत ने बताया की एमए पोलिटिकल साइंस प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 91.19 प्रतिशत रही व न्यूनतम 58.54 प्रतिशत रही। एमए पंजाबी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 86.31 प्रतिशत रही व न्यूनतम 55.28 प्रतिशत रही। एम ए हिस्ट्री एंड अर्चेओलॉजी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 88.41 प्रतिशत रही व न्यूनतम 55.96 प्रतिशत रही। एमएससी केमिस्ट्री प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 93.82 प्रतिशत रही व न्यूनतम 59.1 प्रतिशत रही। एमएससी फिजिक्स प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 89.6 प्रतिशत रही व न्यूनतम 64.15 प्रतिशत रही। सर्टिफिकेट कोर्स इन पंजाबी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 85 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 51.8 प्रतिशत रही। इन सभी सफल प्रतिभागियों को18 जुलाई 2025 को सायं 5 बजे तक फीस ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top