Uttar Pradesh

स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरे स्थान पर लखनऊ,मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण करते नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा

लखनऊ,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ नगर निगम को देश में तीसरा स्थान मिला है। नई दिल्ली में गुरूवार को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा,महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

लखनऊ को पुरस्कार प्राप्त होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि स्वच्छाग्रहियों की श्रम-साधना, समाज के सजग सहयोग एवं प्रशासन की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन भागीदारी से आज स्वच्छता एक सामाजिक संस्कार बन चुका है। रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल के मंत्र को आत्मसात कर आज ‘नया उत्तर प्रदेश’ स्वच्छ एवं हरित राज्य की संकल्पना को साकार कर रहा है।

लखनऊ के पूर्व महापौर व राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है। इसमें प्रदेश सरकार और नगर निगम का योगदान रहा है । स्वच्छता सर्वेक्षण के चयन में कंपोस्टिंग भी एक मानक है, सफाई, कूड़ा निस्तारण, पार्कों का रखरखाव, सड़क और सिवरेज पर नगर निगम द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है। डा. दिनेश शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल को बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top