
मुरादाबाद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिन्दू काॅलेज मुरादाबाद इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि इग्नू में प्रवेश को इच्छुक विद्यार्थी 300 से ज्यादा प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 31 जुलाई 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें और प्रवेश की निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएं।
वहीं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सिरान मुखर्जी ने बताया कि गत वर्ष से इग्नू अध्ययन केंद्र हिन्दू काॅलेज मुरादाबाद पर एमए ज्योतिष, एमए भगवद्गीता, एमए हिन्दी, एमए मनोविज्ञान, एमए एप्लाइड उर्दू, एमए एंथ्रोपोलॉजी, बीलिब, एमलिब, बीबीए, बीसीए, एमसीए के साथ-साथ चार नए एमबीए कोर्स एमबीए लॉजिस्टिक, एमबीए सप्लाई चेन और एमबीए कंस्ट्रक्शन में भी प्रवेश हो रहे हैं।
प्रो. एके सिंह ने बताया कि विद्यार्थी किसी अन्य विश्वविद्यालय में रेग्युलर पढ़ाई करते हुए साथ ही साथ इग्नू से भी किसी दूसरे कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। समन्वयक ने यह भी बताया कि प्रवेश लेने के इच्छुक भारतीय विद्यार्थियों को प्रवेश लेने से पूर्व डीईबीआईडी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो आईडी) अनिवार्य होगी। इस आईडी का निर्माण डिजिलॉकर की एबीसी आईडी के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके अलावा प्रो. सिंह ने यह भी बताया कि अगली कक्षा में प्रवेश हेतु री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी इग्नू वेबसाइट पर जारी है। यदि विद्यार्थी अगली कक्षा में री-रजिस्ट्रेशन समय रहते नहीं करा पाते हैं तो उन्हें दिसम्बर 2025/जून 2026 में होने वाली सत्रांत परीक्षाओं से वंचित होना पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
