
शहडोल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में गुरुवार को सिविल लाइन निर्माण कार्य के दौरान कोनी तिराहा क्षेत्र में सीवर लाइन के लिए खोदी गई नाली की मिट्टी अचानक धंसक गई, जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। मिट्टी इतनी तेजी से गिरी कि श्रमिकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, भारी मलबा हटाने में काफी वक्त लगा और जब तक मजदूरों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी जान जा चुकी थी। वहीं, दो लोग अभी भी दबे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।
जानकारी के अनुसार, कोनी में वार्ड नंबर 1 में शहडोल नगर पालिका की ओर से सीवर लाइन का काम कराया जा रहा है। यहां गुरुवार को भी बारिश के बीच काम जारी था। स्थानीय लोगों ने बताया कि काम के दौरान अचानक मिट्टी धंसक गई। मजदूर मदद के लिए पुकार रहे थे। आवाज सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन मिट्टी लगातार धंस रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दोनों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक कोटमा गांव का बैगा युवक है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हुई है। अभी रेस्क्यू जारी है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि बचाव कार्य में सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
इधर, स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने निर्माण कंपनी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लगातार बारिश के बीच जमीन की स्थिति नाजुक थी, इसके बावजूद सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। न ही श्रमिकों के लिए कोई सेफ्टी गियर उपलब्ध कराए गए थे। वे प्रशासन से ऐसी लापरवाही को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
