पौड़ी गढ़वाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव के तहत मतगणना प्रक्रिया के लिये मतगणना हेतु तैनात कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गयी।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना कार्मिकों को जल्द मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतगणना कार्मिकों के पहले रेंडमाइजेशन में 1592 मतगणना सहायक व 398 मतगणना पर्यवेक्षक शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
