
पौड़ी गढ़वाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । डाक विभाग के सभी डाकघरों में ऑनलाइन माध्यम से नई पीढ़ी की एपीटी (एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी) एप्लीकेशन लांच होने जा रहा है। जिसके चलते जिले के सभी पोस्ट आफिसों व शाखाओं में 21 जुलाई को लेनदेन व ऑनलाइन संबंधी कार्य नहीं होंगे। हालांकि डाक वितरण के कार्य किए जाएंगे।
डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि पूरी तरह से इंटरनेट के माध्यम से संचालित होने वाली यह तकनीक एक उन्नत आईटी प्रणाली है। इस एप्लीकेशन से डाक विभाग के उपभोक्ताओं को तेज सेवा वितरण, अधिक ग्राहक-अनुकूल इंटरफेस व बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लॉंच किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य डाक विभाग की सेवाओं को और अधिक कुशल और आधुनिक बनाना है। बताया कि केंद्र से 21 जुलाई को एपीटी एप्लीकेशन अपलोड किया जाएगा। जिसके चलते इस दिन डाकघरों में जिसके चलते जिले के सभी पोस्ट आफिसों व शाखाओं में 21 जुलाई को लेनदेन व ऑनलाइन संबंधी कार्य नहीं हो पाएंगे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
