Haryana

सोनीपत: हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते मेहनतकश परिवार की गाड़ी तोड़ी

सोनीपत: सोशल मीडिया से क्षतिग्रस्त गाड़ी का फोटो

सोनीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार

में गंगा स्नान से लौटते समय सोनीपत के एक परिवार की गाड़ी कांवड़ियों की भीड़

के गुस्से का शिकार हो गई। मामूली टक्कर के बाद कुछ कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से गाड़ी

पर हमला कर दिया और उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

सोनीपत

गांव शामड़ी निवासी मुकेश शर्मा ने गुरुवार काे बताया कि वे अपने बेटे राहुल के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे। रास्ते

में उनकी गाड़ी की कांवड़ लेकर चल रहे लोगों से हल्की टक्कर हुई, जिससे कोई चोट या

नुकसान नहीं हुआ। इसके बावजूद कुछ कांवड़िए भड़क गए और एक मिनट में गाड़ी को बुरी तरह

तोड़ दिया। मारपीट में मुकेश को चोटें भी आईं। घटना

के बाद राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर टूटी गाड़ी, घर और अपनी भैंसों की वीडियो साझा

करते हुए भावुक अपील की। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी उन्होंने दूध बेच-बेचकर खरीदी

थी, न कि किसी दहेज या उपहार में मिली थी। परिवार रोज सुबह 4 बजे उठकर सोनीपत से पानीपत

के समालखा तक दूध बेचता है। उसी आमदनी से घर चलता है।

राहुल,

दूधिया सोनीपत नाम से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं, कानून की पढ़ाई भी कर रहे हैं। वे

बताते हैं कि मेहनत की कमाई से खरीदी गाड़ी के यूं टूट जाने से घर में ऐसा खालीपन छा

गया है जैसे कोई सदस्य चला गया हो। परिवार ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

की मांग की है। राहुल ने कहा कि आस्था अपनी जगह है, लेकिन किसी की मेहनत की कमाई को

यूं कुचल देना निंदनीय है। माफी मांगने में एक मिनट लगा, लेकिन हमारी गाड़ी और दिल

दोनों टूट गए।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top