Uttrakhand

लोक कलाकार मुकुल बड़ुनी ने विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की ‘मां गंगा’ की चित्रकला

विधानसभा अध्यक्ष को मां गंगा का चित्र भेंट करते कलाकार।

देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी के प्रसिद्ध युवा लोक कलाकार मुकुल बड़ुनी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट उत्तराखंड की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को पुनर्जनन देने के प्रयासों के संदर्भ में हुई।

मुकुल बड़ुनी ने विधानसभा अध्यक्ष को हस्तनिर्मित चित्रकला ‘माँ गंगा’ की अनुपम कलाकृति उपहार स्वरूप भेंट की, जिसे उन्होंने भावपूर्ण और प्रेरणादायक बताया। यह कलाकृति न केवल कला का अद्भुत उदाहरण है, बल्कि उत्तराखण्ड की अध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुकुल बड़ूनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर केवल हमारी पहचान ही नहीं, बल्कि हमारी आत्मा है। इसे संजोए रखना और नई पीढ़ी तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा कि लोककलाओं को मंच और प्रोत्साहन देकर हम अपने राज्य की सांस्कृतिक विविधता को वैश्विक पहचान दिला सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कलाकारों को पारंपरिक कला व कलाकारों को निरंतर सहयोग देने के भरोसा दिया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top