
चंडीगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन द्वारा भारत-पाक सीमा पर गिराई गई हेरोइन के 15 पैकेट बरामद किए हैं। बरामद की गई करीब साढे सात किलो हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करोड़ों रुपये है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि फिरोजपुर के हुसैनी वाला बॉर्डर से सटे गांव टेंडी वाला व जल्लोके नजदीक गुजरते सतलुज दरिया के किनारे एक खेत में हेरोइन के 15 पैकेट बरामद किए गए हैं। रात को पाकिस्तानी ड्रोन हेरोइन की खेप पैकेट फेंक कर गया था। बीएसएफ को ड्रोन की मूवमेंट पता लगी थी। गुरुवार सुबह बीएसएफ और पुलिस ने संबंधित जगहों पर सर्च अभियान किया। वहां से पीली टेप में लिपटे हुए हेरोइन के 15 पैकेट पड़े मिले और एक पैकेट का वजन लगभग आधा किलो का बताया जा रहा है। बीएसएफ ने अन्य जगहों पर भी सर्च अभियान चलाया है, क्योंकि और भी हेरोइन के पैकेट मिलने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
