Assam

राहुल गांधी के असम दौरे पर मंत्री पीयूष का कटाक्ष, बोले-अर्थहीन लोग भी अधिक बातें करते हैं

असमः मोरीगांव जिला के जागीरोड में पौध रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते राज्य सरकार के मंत्री पीयुष हजारिका

गुवाहाटी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम सरकार के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा, बिना जहर के सांप की फुसफुसाहट ज्यादा होती है। जबकि, खाली जहाज़ सबसे ज्यादा शोर मचाते हैं और अर्थहीन लोग भी अधिक बातें करते हैं!

ये बातें आज असम सरकार के जल संसाधन समेत अन्य विभागों के मंत्री पीयूष हजारिका आज सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट शेयरकरते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के असम दौरे को लेकर कटाक्ष किया है

मंत्री हजारिका ने कहा कि राहुल गांधी आप शायद समझ नहीं पाएंगे कि जूं के डर से बाल काटने वाले व्यक्ति मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा नहीं है। असम आना, मीटिंग करना और आगामी चुनावों में सरकार बनाकर डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को जेल भेजने की आपने जो बात कही है, इसके लिए एक बहुत ही सरल गणना आपको अवगत करा देता हूं कि, असम में सरकार बनाने के लिए आपको विधानसभा चुनाव में 64 सीटें जीतनी होंगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस के लिए सरकार बनाना असंभव है, राजनीतिक की सामान्य जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी इस बात को पूरी तरह समझ चुका है। आपकी समझ में यह बात नहीं आई है, यह दुर्भाग्यजनक है। क्योंकि, सबको पता है कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक क्या है। वर्तमान में मूल रूप संदेहजनक लोगों की बहुलता वाली असम की 21-22 सीटों पर ही जीतने की कांग्रेस की उम्मीद रहती है।

हजारिका ने कहा है कि राहुल गांधी सागर से अभी बहुत दूर हैं। कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव जीतने का सपना देख रही है। इस ख्वाब के वशीभूत होकर आप भी मस्ती में हैं, लेकिन जब वहम टूटेगा तो आप जमीन पर नजर आएंगे। भगवान आपको यह समझने में सक्षम करें कि आपकी चिंताएं कितनी निरर्थक हैं।————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top