Uttrakhand

ई रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी से करवायी थी हत्या

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

– मृतक की पत्नी व कथित प्रेमी गिरफ्तार

हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को आम के बाग में मिले ई रिक्शा चालक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दोनों ने मिलकर आम के बाग में गला घोंटकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को थाना पथरी क्षेत्र में आम के बाग में एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान ई-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला थाना पथरी उम्र 48 वर्ष के रुप में हुई। इस संबंध में थाना पथरी पर मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी का गांव के ही सलेक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जांच में ये भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का मोबाइल स्विच ऑफ है और वह गांव से फरार चल रहा है।

पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी रीना उम्र 36 वर्ष से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग एवं षड्यंत्र रच सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। पूरी सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी प्रेमी सलेक को आज लक्सर स्टेशन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित पत्नी रीना की पहली शादी से तीन लड़किया हैं तथा प्रदीप से दाे बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top