
जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर, टोंक और अजमेर जिले की जीवन रेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक गुरुवार को धीमी हो गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटे में बांध का जलस्तर केवल 6 सेंटीमीटर बढ़ा। बुधवार को यह वृद्धि 10 सेंटीमीटर, मंगलवार को 9 सेंटीमीटर, सोमवार को 8 सेंटीमीटर, रविवार को 3 सेंटीमीटर और शनिवार को 2 सेंटीमीटर दर्ज की गई थी।
बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल के अनुसार गुरुवार सुबह तक बांध का जलस्तर 314.28 आरएल मीटर तक पहुंच गया है, जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। वर्तमान में बांध में 30.221 टीएमसी पानी भर चुका है, जो कुल क्षमता 38.703 टीएमसी का 78 प्रतिशत है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
