CRIME

लूट करने वाले दो लुटेरे तमंचा और नकदी के साथ गिरफ्तार

रास्ता मोबाइल, तमंचा और नकदी के साथ गिरफ्तार  दो लुटेरे

मीरजापुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराधी चाहे जितने भी चालाक हों, कानून की पकड़ से नहीं बच सकते। अदलहाट थाना पुलिस ने बुधवार को लूट की घटना को अंजाम देकर फरार दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। मामला 15 जुलाई 2025 का है, जब थाना अदलहाट क्षेत्र के गोठौरा निवासी रमेश गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता ने थाने पर तहरीर दी कि कुछ अज्ञात युवक रास्ता पूछने के बहाने उसका मोबाइल और पैसा छीनकर भाग गए। अदलहाट पुलिस ने मामले को तत्परता से संज्ञान में लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में टीम गठित की और थाना प्रभारी अदलहाट को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह और अभय नारायण सिंह को शामिल किया गया, जिन्होंने सूचना संकलन और निगरानी शुरू की। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर अदलहाट पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में विनोद कुमार पुत्र सुभाष सिंह निवासी भभुआर नरायनपुर थाना अदलहाट, अमित विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा निवासी नरायनपुर थाना अदलहाट हैं। इनके पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक कारतूस और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top