Uttar Pradesh

मंदिर पूजा करने जा रही महिला को चार पहिया ने मारी टक्कर, मौत

घटना में घायल महिला को अस्पताल ले जाते परिजन

फतेहपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार शाम पैदल पूजा करने मंदिर जा रही महिला को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

सदर कोतवाली के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी रामू गुप्ता की पत्नी माया गुप्ता(45) आज शाम लगभग सात बजे पैदल बांके बिहारी मंदिर पूजा करने जा रही थी। जब वह ज्वालागंज बस स्टाप के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गयी। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पाहुँचाया गया। जहां इलाज इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ताकेश्वर राय ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top