Jharkhand

अनाथ बच्चों के साथ डीसी ने बिताया समय, सहयोग का दिया वचन

अनाथ बच्चों के साथ डीसी
डिवाइन ओंकार मिशन पहुंचे डीसी

रामगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने बुधवार को टायर मोड़ स्थित डिवाइन ओंकार मिशन संस्था की ओर से संचालित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश कुमार नेगी से संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने विद्यालय के माध्यम से बच्चों को मिल रहे लाभ एवं विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी ली।

डीसी ने डिवाइन ओंकार मिशन आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ समय व्यतीत किया एवं उन्हें विद्यालय के माध्यम से मिल रहे लाभ आदि की जानकारी ली।

मौके पर डीसी ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सचिव डिवाइन ओंकार मिशन को संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की सहायता और समस्या से उन्हें अवगत कराने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top