Jharkhand

मंत्री ने नेपाल हाउस में किया औचक निरीक्षण

मंत्री  निरीक्षण करते हुए

रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद बुधवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान

मंत्री ने कार्यालय की उपस्थिति, कार्यप्रणाली और फाइल निपटारे की स्थिति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि कई कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं और कुछ तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने सात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा और विभागीय सचिव को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि जनता को पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यालय में समयबद्ध उपस्थिति और कार्य निष्पादन की निगरानी सख्ती से की जाएगी।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि फाइलों की अनावश्यक देरी, जिम्मेदारियों से बचने और कार्य टालने जैसी प्रवृत्तियों पर रोक लगाने के लिए कठोर अनुशासन लागू किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top