Uttar Pradesh

जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में कमर कसकर जुट जाएं कार्यकर्ता: संजय गुप्ता

भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में बैठक को संबोधित करते महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों का छाया चित्र

प्रयागराज, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत चुनाव जीतना एक चुनौती है, जिसकी पूर्व से ही तैयारी करनी चाहिए। भाजपा के कार्यकर्ता कमर कसकर अभी से जुट जाय। यह बात बुधवार को भाजपा नगर कार्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।

उन्होंने चुनाव जीतने के सूत्र बताएं और कहा कि चुनाव एक चुनौती है, जिसकी तैयारी पूर्व से ही करनी चाहिए। 18 जुलाई से मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने की प्रक्रिया का आरंभ होने जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि सभी को कमर कस कर रोड क्षेत्र में उतरना ही होगा।

उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुरेश पासी, वीरेंद्र मुरारी, श्रवण पाल, अनिल मौर्य, चंद्र कुमार, डॉक्टर शैलेश पांडे, राम लोचन साहू, रामजी पांडे, अनुज कुशवाहा, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, विजय पटेल, विजय श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, प्रवीण भारतीय, संजय पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top