तत्कालीन अधिशासी अधिकारी विजयेन्द्र कुमार आनन्द को हटाया, शासन स्तरीय जांच के आदेश
लखनऊ, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने नगर निकायों में सुशासन, पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए एक और सख्त कदम उठाया है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने तत्कालीन नगर निगम वाराणसी नगर पालिका परिषद, विजयनगर सम्पूर्णानन्द उप नगर आयुक्त विजयेन्द्र कुमार आनन्द के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
विजयेन्द्र आनन्द पर वर्ष 2018-19 के दौरान वाराणसी स्थित नगर निगम के अंतर्गत लगभग 30 लाख रुपये के वित्तीय प्रकरण में अनियमित तरीके से भुगतान कराने का आरोप है। यह भुगतान उस आदेश संख्या 4350/2018 के विरुद्ध किया गया, जिसके अनुसार 50000 रुपये से अधिक की धनराशि भुगतान के लिए शासन की स्वीकृति अनिवार्य थी।
प्रकरण में प्रथम दृष्टया नियम विरुद्ध कार्यवाही पाए जाने पर नगर विकास विभाग ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक जांच की संस्तुति की है। इस संबंध में अपर आयुक्त (प्रशासन), मुरादाबाद मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच पूरी होने तक विजयेन्द्र आनन्द को उनके वर्तमान दायित्व से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
