Uttrakhand

सड़क दुर्घटना में गाजियाबाद के कांवड़िए की मौत

सड़क दुर्घटना

हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती बाईपास के निकट सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत हो गई। हादसे के बाद गंभीर रुप से घायल हुए कांवड़िए को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, पुरुषोत्तम शर्मा उम्र 66 वर्ष निवासी डुंडाहेडा थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, जिला गाजियाबाद, उप्र अपने साथियों के साथ जल लेने के लिए हरिद्वार आये थे। हरिद्वार से जल लेकर वह वापस जा रहे थे। बुधवार की दोपहर वह अपने साथियाें से अलग थे। जब वह नगला इमरती बाईपास के निकट बसंत हवेली होटल के पास पहुंचे तो वह कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार करने लगे।

इसी दौरान एक हरियाण नंबर की कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांवरिए को तुरंत ही रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हादसे की बावत मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top