Delhi

आतिशी ने सीलमपुर में सद्भावना कांवड़ शिविर का किया उद्घाटन, बताया गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक

नेता प्रतिपक्ष आतिशी सदभावना शिविर का उद्घाटन करते हुए

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आआपा नेता आतिशी ने बुधवार को दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के वेलकम पुल पर सद्भावना कांवड़ शिविर का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।

आतिशी ने सावन के महीने की सबको बधाई देते हुए कहा कि सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह कांवड़ शिविर सीलमपुर में 1994 से भाईचारे का संदेश देता है। जो मुस्लिम भाइयों द्वारा लगातार लगाया जाता है। मुस्लिम भाइयों ने शिव भक्तों को विदा कर संदेश दिया कि मजहब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है।

उन्होंने कहा की यही दिल्ली और हमारे देश की संस्कृति है कि सभी धर्मों के लोग अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग साथ रहते हैं।

आतिशी ने कहा कि यह सद्भावना कैंप देश में राजनीति करने वालों को आईना दिखा रहा है कि तुम हमे कितना भी लड़वाने की कोशिश करो, इस देश के हर धर्म के लोग एक है। हर भाषा बोलने वाले लोग एक है और हमेशा एक ही रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस शानदार पहल के लिए मैं सभी दिल्लीवासियों की तरफ से विधायक चौधरी जुबैर एवं उनके सभी साथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश में गंगा जमुनी की यह तहजीब बनी रहनी चाहिए।

इस दौरान आआपा विधायक चौधरी जुबैर अहमद और उनके साथी मौजूद रहे। जिन्होंने इस कांवड़ शिविर का आयोजन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top