
धमतरी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंचल में बुधवार को अचानक तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। दो अन्य महिला घायल हो गई। घायल महिलाओं का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोरम में रोज की तरह गांव की तीन महिलाएं लता बाई साहू, प्रमोतीन निर्मलकर, ममता साहू गांव से लगे खेत में काम करने के लिए गई हुई थी, इस दौरान अचानक मौसम बदलने से तेज गर्जना के साथ गाज गिरी। बताया गया कि इस हादसे में तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया किंतु इस दौरान महिला लता बाई पत्नी रोशन साहू 35 वर्ष की मौत हो गई। दो महिलाएं घायल है जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। इधर इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
