
रांची,16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस केंद्र, रांची स्थित यूसी झा सभागार में तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ। बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची जोनल आईजी मनोज कौशिक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस महत्वपूर्ण ड्यूटी मीट में पहले दिन रांची जोन के सभी जिलों से आए आरक्षी से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह आयोजन पुलिस बल की दक्षता और नवीनतम तकनीकों से उन्हें अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान अनुसंधान में नए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएनएस) के प्रावधानों के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया। इसके अतिरिक्त डीएनए के लिए साक्ष्यों के संकलन और संरक्षण की उपयोगिता पर भी विस्तृत चर्चा की गई और प्रकाश डाला गया।
प्रतिभागियों को अनुसंधान की बारीकियों के साथ-साथ अनुसंधान में वैज्ञानिक सहायता, कंप्यूटर साक्षरता और श्वान दस्ता की दक्षता की परीक्षा के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
