West Bengal

चुचुड़ा में 21 जुलाई की सभा के समर्थन में लगाए गए बैनर गायब

बैनर रहस्यमयी तरीके से गायब

हुगली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुचुड़ा के विभिन्न इलाकों में 21 जुलाई की सभा के प्रचार के लिए लगाए गए बैनर रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। ये बैनर हुगली जिला परिषद के मत्स्य कर्माध्यक्ष और तृणमूल नेता निर्माल्य चक्रवर्ती ने लगाए थे। हुगली मोड़, खादिना मोड़, तोলা फाटक सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर इन बैनरों को टांगा गया था। आरोप है कि अब उनमें से कई बैनर फाड़ दिए गए हैं और कुछ पूरी तरह से गायब हैं।

इस घटना को लेकर निर्माल्य चक्रवर्ती ने चुचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां से ही अधिकतर बैनर हटाए गए हैं।

इस घटना पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता स्वपन पाल ने कहा कि चुचुड़ा में विधानसभा टिकट पाने को लेकर तृणमूल में आपसी लड़ाई शुरू हो गई है। मौजूदा विधायक के अलावा कई अन्य दावेदार भी मैदान में हैं। इसी गुटबाजी का नतीजा है कि पार्टी के ही नेता द्वारा लगाए गए बैनर रातों-रात गायब हो जा रहे हैं।

निर्माल्य चक्रवर्ती ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हुगली मोड़ पर 50 फीट लंबा एक बड़ा बैनर लगाया गया था, जिसे फाड़ दिया गया है। खादिना मोड़ से लेकर तोला फाटक तक कई बैनर पूरी तरह से गायब हैं। मैं नहीं जानता यह काम किसने किया है, इसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मांग की गई है कि दोषियों की पहचान की जाए। जो लोग ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को आदर्श मानते हैं, वे ऐसा काम नहीं कर सकते। हम ममता बनर्जी की सेना के सिपाही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के आरोपों का कोई आधार नहीं है। जिसने भी यह हरकत की हो, पुलिस उसे पकड़ कर सामने लाए। यह पार्टी का अपमान है।

————–

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top