Delhi

दिल्ली विधानसभा सदन का आधुनिकीकरण एवं सौर ऊर्जा संयंत्र का कार्य 27 जुलाई तक होगा पूर्ण

दिल्ली विधानसभा में  बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक करते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा सदन में जारी नवीनीकरण और आधुनिकीकरण कार्यों की समीक्षा के लिए आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में आलाधिकारियों ने बताया कि 27 जुलाई तक संपूर्ण विधानसभा सदन का नवीनीकरण और सौर ऊर्जा संयंत्र का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार, अपर मुख्य सचिव (वित्त विभाग) बिपुल पाठक समेत अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अध्यक्ष को नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन परियोजना की प्रगति के साथ-साथ विधानसभा परिसर में चल रहे अन्य आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण कार्यों की जानकारी दी गयी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सूचित किया कि संपूर्ण नवीनीकरण और सौर ऊर्जा संयंत्र का कार्य आगामी 27 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। ये सभी प्रयास आगामी मानसून सत्र की तैयारियों के अंतर्गत किए जा रहे हैं, जो जुलाई अंत या अगस्त की शुरुआत में आयोजित होने की संभावना है।

गुप्ता को बताया गया कि विधानसभा के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और नेवा परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। इस पहल का उद्देश्य विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल एवं कागज रहित बनाना है।

———–

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top