Uttrakhand

पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता जरुरी: श्याम अग्रवाल

हरिद्वार बाईपास स्थित सोशल बलूनी स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम।

देहरादून, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोक पर्व हरेला के अवसर पर हरिद्वार बाईपास स्थित सोशल बलूनी स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत दर्जा राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल ने फलदार पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

मंत्रम संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विपिन बलूनी, प्रबंधक बलूनी स्कूल ने कहा कि उत्तराखंड का हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण के लिए समाज को आगे आना होगा। इसी दिशा में मंत्रम संस्था की ओर से प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने कहा कि घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो, जन्मदिन इत्यादि पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा और पेड़ बनने तक जिम्मेदारी निभानी होगी, तब हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे पाएंगे।

कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक पंवार ने मंत्रम संस्था के पाैधरोपण अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमलता जोशी, कुलदीप पंत, तिलक राज गुप्ता, विकास राणा, विपिन कंबोज, अर्णव पैन्यूली, नीरज रतूड़ी, ऋतुराज, राजन राणा, अमन, अयान जुनेजा सहित स्कूल के विधार्थी उपस्थित रहे।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top