CRIME

पांवटा साहिब में पति-पत्नी स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

पांवटा साहिब: पति-पत्नी नशा तस्करी में गिरफ्तार, घर से मिली स्मैक और नकदी

नाहन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांवटा साहिब पुलिस की डिटेक्शन टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 10, देवीनगर में रहने वाले पति-पत्नी को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार पुत्र करण कुमार और उसकी पत्नी आशा देवी, दोनों निवासी देवीनगर, अपने घर से स्मैक (हेरोइन) की अवैध बिक्री का कारोबार चला रहे थे। पुलिस को जब इसकी पुख्ता सूचना मिली, तो डिटेक्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके घर पर दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 10.1 ग्राम स्मैक और ₹21,300 नकद बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि यह नकद राशि नशे की बिक्री से अर्जित की गई है। इस संबंध में NDPS एक्ट के तहत थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले की गहन जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशे की सप्लाई कहां से लाते थे और किन-किन लोगों को बेचते थे।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top