
प्रयागराज, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिविल लाइंस पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को प्रयागराज जंक्शन के निर्माणाधीन इमारत के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त आजार भी बरामद किया।
अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हमीरपुर जनपद के नौबस्ता कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी संजय निषाद पुत्र स्वर्गीय राम अवतार निषाद है। इसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में गैरइरादत हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर एक बल्ली का टुकड़ा बरामद किया। बुधवार को इसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
