Uttar Pradesh

चोलापुर में दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान

—पीड़ित परिवार को तत्काल आठ लाख रुपये की राहत सहायता देने का निर्देश

वाराणसी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईपुर ग्रामसभा के भेठौली गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे की चपेट में आए दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

एसडीएम ने बताया कि मृतकों की पहचान आदित्य कुमार गौतम (19) और अंकित कुमार गौतम (16) के रूप में हुई है। दोनों भाई धान का बेहन मोटरसाइकिल से लेकर खेत पर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, इस हृदयविदारक घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत युवाओं के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आपदा मोचक निधि के तहत मृतक के परिजनों को रूपये चार लाख की दर से कुल आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top