Uttar Pradesh

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी पीड़ित महिलाओं की व्यथा

जन सुनवाई करती महिला आयोग की सदस्या

फिरोजाबाद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने बुधवार को निरीक्षण भवन में पीड़ित महिलाओं की व्यथा को सुना और संबंधित अधिकारियों को इन महिलाओं की समस्याओं के निवारण के निर्देश भी दिए।

महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने महिलाओं की सहायता और पुनर्वास हेतु समस्त व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इन महिलाओं में वह महिला शामिल थी जो परिवार से पीड़ित थी साथ ही कुछ महिलाएं रेप पीड़िता भी थी। उन्होंने कहा कि जो भी पीड़ित महिलाएं, आपके पास आती हैं, उनके कष्ट का निवारण तुरंत करें, इसके बाद महिला आयोग की सदस्या ग्राम दौकेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को देखने गई, जहां उन्होंने लाभार्थी महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। इसके साथ ही उन्होंने वहां के बच्चों को खिलौने की किट का वितरण भी किया। इसके बाद उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने बंदी महिलाओं से उनकी व्यथा को सुना।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मुख्यालय रामानुज शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top