Bihar

साइबर थाना की कार्रवाई: ठगी के शिकार युवक को वापस दिलाए गए 15,000 रुपये

पीड़ित को पैसा प्रदान करते हुए

पूर्णिया, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

साइबर अपराध की रोकथाम और पीड़ितों को राहत देने की दिशा में पूर्णिया साइबर थाना द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। आज थाना की तत्परता से साइबर ठगी के शिकार रूपेश कुमार यादव को 15,000 रुपये की राशि वापस दिलाई गई।

बताया गया कि रूपेश कुमार यादव किसी अज्ञात साइबर अपराधी के झांसे में आकर 15,000 रुपये की ठगी का शिकार हो गए थे। मामले की जानकारी मिलते ही साइबर थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक और संबंधित माध्यमों से समन्वय स्थापित किया और पीड़ित की राशि को रिकवर करवा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top